मन के हारे हार है,

 मन के जीते जीत,

ढूंढ़ो तो मिल जाएंगे,

सबके दिलो में प्रीत,

रात चाहे जितनी लम्बी, 

इक सवेरा हो ही जाता है,

तिनका तिनका जोड़ने पर,

इक बसेरा हो ही जाता है।

मुश्किलों से ना डरो तुम,

हार न मानो लड़ो तुम,

जब मंजिल मिलने की आस न हो,

फिर भी कोशिश करो तुम,

क्योंकि सागर भी कभी,

मीठे पानी को तरसता है,

मेहनत दिल से हो तो,

अंबर से भी अमृत बरसता है,

 हार जीत की खेल से 

बनी जीवन की रीत,

मन के हारे हार है,

मन के जीते जीत |

हार के डर से हारो मत,

हसने दो जमाने को,

जंग जब लड़ोगे पूरे मन से

मिलेगा हौसला दिखाने को,

लक्ष्य जो तुम्हे पाना है,

उसपर नजर गड़ावो,

धनुष उठा अर्जुन बन कर,

नजर पर बान चलवो,

मौज में बहती लहरों में,

है जीवन  संगीत,

मन के हारे हार है,

मन के जीते जीत |

जीत के खातिर जुनून लावो,

उबाल मारे ज्वाला की तरह,

बदन  में अपने वो खून लाओं,

आसमान भी आएगा जमीन चूमने,

अपने इरादों में ऐसा सुकून लवो,

अच्छा तुम्हे अच्छा कहेगा,

बुरे को दिखेगी बुराई,

नहीं मिलेगा ऐसा कोई भी,

जो समझे पीर पराई,

सागर की तरह गरजो तुम,

जिनमे बसी संगीत,

मन के हारे हार है,

मन के जीते जीत ।

हमारी हार इसमें नहीं ,

की हमे न कोई जानता,

हार तो तय हो जाती,

जब इंसान खुद को नहीं पहचानता,

किसमें बनी हार है,

किसमें होगी जीत,

चिंता छोड़ो कर्म से जोड़ों,

बनाओ नई संगीत,

यही मेरे अल्फ़ाज़ है,

यही है मेरे गीत,

मन के हारे हार है,

मन के जीते जीत |

By- ? Aryan S Prince

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop